हमारी वेबसाइट बहुजन समाज के महान महापुरुषों और परेनदायी महिलाओ के जीवन और उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है उन महान गौरवशाली विरासत को समर्पित है जिन्होंने समाज के हाशिए पर रहे बहुजन समाज का उत्थान, समानता और के लिए अपना जीवन समर्पित किया है ।
हमारा उदेश्य
इन महापुरुषों की प्रेणादायक कहानियों, उनके संघर्षों, विचारों और योगदानों को जान जान तक पहुँचाना है।